सीवान : कोरोना को लेकर मस्ज़िदों में रमज़ान की नमाज़ पर रोक, घरों में ही पढ़ी जाएगी नमाज़
सीवान से बड़ी खबर है, जहां कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मस्जिदों में रमजान नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि शनिवार को सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने अपने कार्यालय कक्ष में शहर के सभी मस्जिदों के इमाम, मौलवियों और मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. जिसमें सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में ही रमजान मनाने का फैसला लिया गया.
वहीं सदर एसडीओ ने बताया कि मस्जिदों में केवल इमाम और मौलवी आदि दो चार लोग ही नमाज अदा करेंगे, आम जनों के लिए मस्जिदें बंद रहेंगी. बैठक में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए बुद्धिजीवियों द्वारा प्रोत्साहित किए जाने की बातें कही गई. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.