जमशेदपुर : कुख्यात अमरनाथ गैंग के 15 सदस्य गिरफ्तार, 12 पिस्टल और 73 गोलियों के साथ 53 हजार रुपये बरामद

जमशेदपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां जमशेदपुर पुलिस ने 15 अपराधियों के साथ 12 पिस्टल और 73 गोलियां बरामद की है.

शनिवार को डीआईजी कोलहान राजीव रंजन सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गदरा में कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए छुपे हुए हैं. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रणजीत सिंह, अमरजीत प्रसाद, गणेश साहू, प्रदीप सिंह, मुथु सैनी, अमर ठाकुर, सरबजीत व कुणाल गोस्वामी सहित 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं अपराध कर्मी रंजीत सिंह के निशानदेही पर पुलिस ने हथियार के साथ 53,000 रुपये बरामद किए.
डीआईजी ने बताया कि विगत 10 महीने में शहर मे कई फायरिंग के मामले हुए हैं. अभी तक का विवरण पुलिस ने किया है यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि अपराध कर्मी एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयार थे जिसे पुलिस ने नाकाम किया सभी अपराधी कुख्यात अमरनाथ गैंग के हैं. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.