नवादा : जहरीली शराब ने ली नौ लोगों की जान, एक की गई आंख की रोशनी

नवादा से बड़ी खबर है, जहां जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की जान चली गयी है. वहीं एक की आंख की रोशनी खत्म हो गयी है. परिजनों और स्थानीय लोगों ने शराब से मौत की बात कबूली है.

घटना नगर थाना क्षेत्र के खरीदी विघा, गोंदापुर इलाके की है. वहीं मृतकों के परिजनों में पुलिस प्रशासन व बडे़ अधिकारियों के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की जानकारी में मौत का खेल चल रहा था. लोग गांव में ही बिक रही जहरीली शराब से अंजान थे. उन्हें यह नहीं पता था कि गांव में ही मौत बिक रही है. जिससे लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है.
वहीं मौत की सूचना मिलते ही एसपी और डीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलवक्त, पुलिस जांच-पड़ताल की बाते कर ही है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.