नवादा : नारदीगंज दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूटकांड का खुलासा, आठ लूटेरे गिरफ्तार

नवादा से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने पिछले दिनों नारदीगंज में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हुए 14 लाख रुपये के लूट कांड का खुलासा करते हुए चार देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ आठ लूटेरों को गिरफ़्तार किया है.

सोमवार को नगर थाना परिसर में सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर बैंक लूट कांड का खुलासा किया. डीएसपी ने बताया कि मामले में आठ लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से बैंक से लूटी गई रकम में से चार लाख 45 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.
वहीं डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लूटेरों के पास से चार देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, छः बाइक और आठ मोबाइल भी बरामद किया गया है. इसके अलावें बैंक लूट के पैसे से खरीदी गई एक बाइक, जेवरात, साड़ी, कपड़ा और कुछ बर्तन भी बरामद हुए हैं. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.