सीवान : फर्जी रेल ई-टिकट के कारोबार का खुलासा, सीआईबी ने दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
सीवान से बड़ी खबर है, जहां फर्जी रेल ई-टिकट के कारोबार को खुलासा हुआ है. मामले में अपराध आसूचना शाखा (सीआईबी) की टीम ने छापेमारी कर एक लाख 83 हजार 224 रुपये के फर्जी रेल ई-टिकटों को बरामद करने के साथ-साथ दो धांजबाजों को गिरफ्तार किया है. घटना गौतमबुद्ध नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार की है.
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम तरवारा बाजार के इंद्रा चौक स्थित प्रदीप ट्रेवल्स नामक दुकान पर सीआईबी की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकान से आईआरसीटीसी के पर्सनल अकाउंट से अवैध टिकटों का व्यापार करने का खुलासा हुआ. वहीं भारी मात्रा में फर्जी रेल ई-टिकट भी बरामद हुए. जिसके बाद सीआईबी सीआईबी के अधिकारी मुकेश कुमार सिंह और सीवान आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने दुकान संचालक प्रदीप कुमार व उसके सहायक इरफान अली को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दुकान से तीन लैपटॉप और तीन प्रिंटरों एवं 42 सौ नकद रुपयों को जब्त किया गया.
फिलवक्त, सीआईबी की टीम गिरफ्तार दोनों लोगों से गहन पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार दोनो युवक तरवारा के कुर्मी टोला के निवासी बताए जा रहे हैं. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.