सीवान : महाराजगंज में शिव बारात में शामिल हाथी बौराया, साउंड सिस्टम से लदी ट्रैक्टर को पलटा
सीवान से बड़ी खबर है, जहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना महराजगंज अनुमंडल की है, जहां शिव बारात में शामिल एक हाथी ने बौराकर साउंड से लदे ट्रैक्टर ट्राली को पलट दिया. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और महावत ने शीघ्र ही हाथी को अपने काबू में कर लिया.
बताया जाता है कि गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर महराजगंज में शिव बारात निकलने वाली थी. जिसको लेकर राजेंद्र चौक पर साउंड सिस्टम को एक ट्रैक्टर पर सेट किया गया था, वहीं शिव बारात में हीं शामिल होने के लिए हाथी को भी बुलाया गया था.
बारात निकलती इसके पूर्व ही हाथी अचानक से बौखला गया और फिर देखते ही देखते साउंड सिस्टम से लदी ट्रैक्टर को अपनी सूंड से ठोकर मारकर पलट दिया. हालांकि ट्रैक्टर के आसपास किसी के नहीं रहने की वजह से जुस्क पलटने से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल हो गया.
वहीं महावत ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हाथी को तुरंत कंट्रोल में कर लिया. जिससे बड़ा हादसा होते-होते बाल बचा. उसके बाद ट्रैक्टर को फिर से खड़ा किया गया और धूम-धाम से शिव बारात निकाली गई. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.