कैमूर : पटना राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम कायाकल्प ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, जांच रिपोर्ट के बाद अस्पताल को मिलेगी सौगात
कैमूर में शुक्रवार को भभुआ सदर अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची पटना की कायाकल्प टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया. जांच टीम में केयर इंडिया की जिला प्रबंधक डॉ मिनल और राज्य स्वास्थ्य समिति से डॉ शालिनी और डॉ अनुपम थे.
बता दें कि कायाकल्प टीम ने सबसे पहले अस्पताल के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. इस मौके पर उपस्थित अस्पताल उपाधीक्षक और डीपीएम और मैनेजर को कुछ जरूरी निर्देश दिए गए. साथ ही कायाकल्प की टीम ने इमरजेंसी वार्ड स्थित लेबर वार्ड में पहुंची, जहां लेबर वार्ड से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक का विधिवत निरीक्षण किया और वहां मौजूद कर्मियों और डॉक्टरों से जानकारी ली.
वहीं कायाकल्प की टीम द्वारा बताया गया कि यह कायाकल्प भारत सरकार की एक योजना है, जिसको लेकर हमलोग राज्य स्वास्थ्य समिति विभाग के निर्देश पर सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. स्वास्थ्य चिकित्सा को मजबूत बनाने के लिए कायाकल्प की टीम सदर अस्पताल निरीक्षण करने पहुंची है. इस निरीक्षण के बाद इसकी रिपोर्ट पटना विभाग को सौंप दी जाएगी और अगर जांच रिपोर्ट में अस्पताल में सबकुछ ठीक पाया जाता है तो जैसे में अगर अस्पताल जांच में फस्ट आता है तो विभाग के द्वारा इसे 50 लाख रुपये की राशि दी जाएगी और सेकेंड स्थान पर आता है तो 20 लाख रुपये दियें जाएंगे. वहीं अगर जांच में इससे भी नीचे अंक आता है तो अस्पताल के नाम पर तीन लाख देकर सम्मानित किया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं अस्पताल डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.