सीवान : हसनपुरा में पंचायत समिति की बैठक आयोजित
सीवान में हसनपुरा प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखण्ड प्रमुख रजिया बेगम, बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी डॉ राजकुमारी, एमओ राकेश रंजन व पीओ आफताब आलम के संयुक्त नेतृत्व में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे प्रखण्ड क्षेत्र के सभी मुखिया, बीडीसी, आवास सहायक आदि अन्य उपस्थित रहे.
इस दौरान सर्वप्रथम जनवितरण दुकान से सम्बंधित कमिया के बारे में उजागर किया गया. वहीं बीडीओ ने बताया कि पूर्व के बैठक में उठाये गए विषयों की समीक्षा, सात निश्चय योजना, विधवा व वृद्धा पेंशन, जनवितरण, मनरेगा, स्वास्थ, शिक्षा, आरटीपीएस, कृषि, सहकारिता, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के संबंधित चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि जिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम नही रहती है वहां जल्द से जल्द नियुक्त किया जाएगा,जिनका राशनकार्ड में अभी तक नही जुड़ा है उसका नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना अंतर्गत हर वार्ड में 10-10 स्ट्रीट लाइट बहुत जल्द लगाया जाएगा. अंत मे बीडीओ ने कहा कि जिस पंचायत में नलजल योजना लंबित है, वहां जल्द से जल्द पूर्ण कराए.
मौके पर जेएसएस सह प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अभय मिश्र, हेल्थ मैनेजर पुष्पा, प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद, प्रधान कार्यपालक सहायक अखिलेश्वर मिश्रा, नाजिर सतेंद्र कुमार,कार्यपालक सहायक अकीबुल हक, मुखिया अनिल कुमार सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, अनिल कुमार राम उर्फ सोहन, संजय कुमार यादव, प्रतिनिधि हामिद रजा खान उर्फ डब्लू खान, छोटे इकबाल, नकुल यादव, मोतीलाल प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद, सोनेलाल राम, पियून माइकल पीटर आदि सहित पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित रहे. (अभिमन्यु कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.