Abhi Bharat

नालंदा : दूसरे चरण में डीएम समेत कई पदाधिकारियों ने लगवाया कोविड का टीका

नालंदा जिला में शनिवार को कोरोना वायरस को लेकर दूसरे चरण का वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो गया. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में जिलाधिकारी सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कोविड-19 का टीका लगावाया.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि यह टीकाकरण अभियान पूरी तरह सुरक्षित है. पहले चरण में 77 प्रतिशत लोगों ने टीका लगावाया। उन्होंने कहा कि प्रथम व द्वितीय चरण में शतप्रतिशत टीका लगाने का कार्य मंगलवार तक  पूरा कर लिया जाएगा.

वहीं जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने लॉक डाउन सहित अन्य नियमों का पालन किया, उसी प्रकार टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले और टीका अवश्य लगवाएं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.