Abhi Bharat

नालंदा : दो भाइयों की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, दो गिरफ्तार

नालंदा पुलिस ने बिन्द थाना इलाके के कुशहर गांव में हुए दो सहोदर भाईयों के निर्मम हत्या कांड की गुत्थी को सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में उपयोग की गयी बाइक व पांच मोबाइल बरामद किये गये हैं.

एसपी हरि प्रसाथ एस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बिन्द थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के पास 31 जनवरी की सुबह दो भाइयों की लाश मिली थी. मृतक रसलपुर गांव निवासी अजय पासवान व रंजीत पासवान थे. हत्याकांड में छः बदमाशों की संलिप्तता सामने आयी है. पुलिस अन्य आरोपितों को पकड़ने क लिए छापेमारी करने में जुटी है. मृतक के पिता विरेन्द्र पासवान ने 14 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी करायी थी। घटना के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. तकनीक के सहारे अनुसंधान कर व साक्ष्यों के आधार पर दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को पकड़ा गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उन्होंने घटना की पूरी डिटेल भी बतायी है. जमीनी वर्स्चव के विवाद में बदमाशों ने घटनास्थल पर बुलाकर दोनों भाइयों की गला काटकर हत्या की थी.

छापेमारी में अस्थावां इंस्पेक्टर दिलीप कुमार साह, बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार, डीआईयू के सुबोध कुमार, चंदन कुमार व बिन्द थानाध्यक्ष अभय कुमार के साथ सशस्त्र बल शामिल थे. पकड़े गये आरोपित नाबालिग हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.