नालंदा : घुड़दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कई जिलों के घुड़सवारों ने लिया हिस्सा
नालंदा में बुधवार को बिहारशरीफ प्रखंड के पतुआना गांव के ग्रामीणों के द्वारा घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में नालंदा, जहानाबाद मोकामा, शेखपुरा बरबीघा समेत कई जिले के घुड़सवारों ने हिस्सा लिया.
आयोजकों ने बताया कि जिस तरह से गांव में कबड्डी क्रिकेट समेत कई ऐसे प्रतियोगिता है, जिसको सरकार बढ़ावा दे रही है. सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में घुड़दौड़ प्रतियोगिता को भी प्रोत्साहित करें ताकि यह खेल भी खेलों की तरह प्रसिद्धि हासिल कर सके. उन्होनें सरकार से मांग किया कि हर पंचायत में इस तरह के प्रतियोगिता के लिए फील्ड का निर्माण किया जाय ताकि उस मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हो सके. इस प्रतियोगिता के आयोजन से लोगों में इस खेल के प्रति जागरूकता बढ़े और रेस को भी बढ़ावा मिले. जो लोग भी अपने घरों में घोड़ा रखे हुए हैं, जबकि आयोजक लोभी यादव ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करने से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है और उन्हें भी अपनी प्रतिभा और हुनर दिखाने का मौका मिलता है.
इस मौके पर राजद नेता नीतीश यादव एवं पूर्व मुखिया सुंदर पासवान समेत कई ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.