नालंदा : सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में डीएम योगेंद्र सिंह ने किया झंडोत्तोलन
नालंदा में मंगलवार को 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहारशरीफ के सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया.
इसके पूर्व एसपी के साथ डीएम ने नालंदा पुलिस के परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने जिले वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे देश के लिए स्वर्णिम दिन है. आज ही के दिन पूरे देश में गणतंत्र लागू हुआ था. हम ऐसे सभी वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने हमें आजादी दिलाने में अपनी जान की बाजी लगा दी. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारियां दी. वहीं कोविड-19 के दौरान प्लाज्मा डोनेट करने वाले सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार जिला परिषद अध्यक्ष का तनुजा कुमारी बिहार शरीफ नगर निगम की महापौर वीणा कुमारी, उप विकास आयुक्त राकेश कुमार ,नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल के अलावे कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.