Abhi Bharat

नालंदा : प्रकाश पर्व के समापन पर सीएम पहुंचे राजगीर, गुरुद्वारा में टेका मत्था

नालंदा में गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह के 354वें जन्मदिन के मौके पर राजगीर के गुरुनानक कुंड व गुरुद्वारा में आयोजित प्रकाश पर्व के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे. जहां उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेका.

इस मौके पर उन्होंने गुरुद्वारा कमिटी के सदस्यों के साथ लंगर का प्रसाद भी चखा. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब गुरु नानक साहब राजगीर आए थे तो यहां के लोगों ने उनसे आग्रह किया था कि यहां आसपास में सिर्फ गर्म कुंड का झरना है, अगर आपकी कृपा हो जाए तो यहां एक शीतल जल का भी कुंड हो जाए. ऐसी मान्यता है कि गुरु नानक देव जी ने पहाड़ पर अपने पैर की एड़ी के ठोकर से यहां शीतल कुंड का निर्माण कराया था जो आज भी मौजूद है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां निर्माण किए जा रहे गुरुद्वारा व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अगले साल प्रकाश पर्व के पूर्व शीतल कुंड निर्माण कर लेने बाते कही. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.