बेगूसराय : जिले में अब तक 1844 लोगों को लगा कोरोना का टीका
बेगूसराय में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चल रहा है. जिले में अब तक 1844 लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है.
बता दें कि बेगूसराय में एक निजी अस्पताल समेत आठ टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार को 617 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया गया. जिसमें सदर अस्पताल में 72, बछवाड़ा पीएचसी में 82, बलिया पीएचसी में एक सौ, बरौनी पीएचसी में 70, चेरिया बरियारपुर पीएचसी में 80, साहेबपुर कमाल पीएचसी में 70, तेघड़ा पीएचसी में 83 तथा ग्लोकल अस्पताल में 60 लोगों को वैक्सीन दिया गया है.
डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 1844 लोगों को वैक्सीन दिया गया है. जिसमें सदर अस्पताल में 207, बछवाड़ा पीएचसी में 260, बलिया पीएचसी में 250, बरौनी पीएचसी में 196, चेरिया बरियारपुर पीएचसी में 230, साहेबपुर कमाल पीएचसी में 228, तेघड़ा पीएचसी में 257 तथा ग्लोकल अस्पताल में 216 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.