Abhi Bharat

नवादा : ट्रक एसोसिएशन ने की बैठक, कहा काले कानून को वापस ले सरकार

नवादा में सोमवार को जिला ट्रक एसोसिएशन द्वारा एक बैठक आयोजित की गई तथा सरकार के उस निर्णय का विरोध किया गया, जिसमें 12 चक्का से अधिक वाले ट्रकों पर स्टोन चिप्स तथा बालू के लोडिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है.

एसोसिएशन से जुड़े ट्रक मालिको का कहना है कि इससे उन लोगों की स्थिति खराब हो जाएगी. सरकार अपने प्रशासनिक मशीनरी से ओवरलोडिंग पर रोक नहीं लगा पा रही है. ऐसे में वाहनों के चलने पर ही प्रतिबंध लगाया जा रहा है. जो कहीं ना कहीं ट्रक ओनर्स के प्रति सरकार की दोहरी नीति को दर्शाता है.

ट्रक के मालिकों ने कहा कि अगर समय रहते इस काले कानून को वापस नहीं लिया जाता है तो ट्रक मालिक अपने एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलन करने को बाध्य होंगे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.