Abhi Bharat

सीतामढ़ी : कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी ने की मीडिया ब्रीफिंग, फर्स्ट फेज में आठ जगहों पर होगा टीकाकरण

सीतामढ़ी में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के द्वारा समाहरणालय विमर्श कक्ष में कोरोना टीकाकरण के प्रथम फेज की सफलता पूर्वक संचालन को लेकर मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया गया.

जिलापदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सीतामढ़ी जिले में अब तक वेक्सिनेशन हेतु पंजीकृत किए गए हेल्थ केयर वर्कर की संख्या अबतक 14200 है. जिसमें अबतक वैक्सीनेसन हेतु पंजीकृत किए गए 50 साल के ऊपर के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 1852 है. अब तक वैक्सीनेशन हेतु पंजीकृत किए गए निजी स्वास्थ्य संस्थान के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 1150 है. वर्तमान में सीतामढ़ी जिले में कोविड-19 वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता 2700 लीटर है एवं वैक्सीन डोज स्टोर (5 एमएल) का करने की क्षमता 558000 डोज है. डीएम ने बताया कि कोविड-19 वैक्सिनेसन प्रथम फेज 16 जनवरी 2021 से जिले में आठ वैक्सिनेसन केंद्रों पर प्रारंभ किया जाएगा. जिसमें बाजपट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोखरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रुन्नीसैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीतामढ़ी ज़िला अस्पताल, नंदीपत हॉस्पिटल एवं नवजीवन मल्टीस्पेशिटी हॉस्पिटल है.

कोविड -19 वैक्सिनेसन प्रथम फेज 16 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रातः 9.00 बजे से संध्या 5.00 बजे तक चलेगा. प्रत्येक वैक्सीनेशन स्थल पर पांच सदस्य टीम उपस्थित रहेगी, जिसमें सुरक्षाकर्मी वेरिफिकेशन ऑफिसर वेरिफिकेशन ऑफिसर वैक्सीनेटर, वेरिफिकेशन ऑफिसर रहेगें. प्रत्येक वैक्सीनेशन केंद्र पर तीन कमरों की व्यवस्था होगी जिसमें एक कमरा प्रतीक्षालय, एक कमरा वैक्सीनेसन रूम एवं एक कमरा ऑब्जरवेशन रूम रहेगा। ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर टीकाकरण के पश्चात प्रतिकूल घटना को मैनेज करने के लिए एनफिलेक्सिन किट भी उपलब्ध रहेगा, जिसके लिए सभी एएनएम को उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध करा दिया गया है. टीका का दो डोज होगा. वहीं कोविड-19 वैक्सीनेसन के प्रथम डोज के उपरांत द्वितीय डोज 28 दिन के अंतराल पर दिया जाएगा.
दूसरा टीका लगने के 15 दिन बाद पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी भी बनेंगे एवम संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि अभी भी हमे कोविड 19 की सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी एवम समय समय पर हाथों को धोते रहना होगा. उन्होने कहा कि आज सभी वैक्सीनेटर को प्रशिक्षण उपलब्ध करा दिया गया है, साथ ही सभी डाटा ऑपरेटर एवं ब्लॉक मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन को कोविन ऐप का प्रशिक्षण उपलब्ध करा दिया गया है. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.