Abhi Bharat

बेगूसराय : कुख्यात अपराधी गोरेलाल सिंह दो साथियों के साथ गिरफ्तार, कार्बाइन-पिस्टल और कारतूस बरामद

बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक गैंग के सरगना को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को कार्बाइन, पिस्टल एवं गोली मिले हैं.

सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा का रहने वाला कुख्यात अपराधी और गैंग के सरगना गोरेलाल सिंह को नयागांव थाना क्षेत्र से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद बखरी डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने नावकोठी थाना क्षेत्र में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर गोरेलाल सिंह ग्रुप के अपराधी पहसारा निवासी आलोक कुमार एवं एक अन्य युवक चिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है. इन लोगों से पूछताछ के बाद ठिकाने पर छापेमारी कर एक देसी कार्बाइन, एक पिस्टल, तीन देसी पिस्तौल एवं 11 गोली बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि गोरेलाल सिंह ने नए-नए लड़कों को मिलाकर एक गैंग बना लिया था. इसके विरुद्ध सात से अधिक मामले दर्ज हैं. गोरेलाल सिंह पिछले दो महीने से लगातार फायरिंग कर दहशत फैला रहा था तथा पुलिस के लिए चैलेंज बना हुआ था. गोरेलाल ने पुलिस बल पर भी हमला किया था, जिसको लेकर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. वह नयागांव थाना क्षेत्र क्यों गया था इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इसके गिरोह के पास बड़ी संख्या में हथियार हैं, जिसकी बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, आलोक कुमार के विरुद्ध 2014 में नगर थाना क्षेत्र में मर्डर तथा समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना में शराब कारोबार के मामले दर्ज हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक गोरेलाल सिंह पर संगीन धाराओं में आधे दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं. आलोक कुमार सालों पहले बेगूसराय शहर में दिनदहाड़े चर्चित खोनमा हत्याकाण्ड सहित कई अंतरजिला घटनाओं का अभियुक्त है. जबकि गिरफ्तार तीसरा बदमाश का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है. फिलवक्त, पुलिस सभी अपराधियों को रिमांड पर लेकर हथियार बरामदगी समेत अन्य कांडों के उद्भेदन के लिए छापेमारी करेगी तथा सभी हथियार बरामद करने के साथ-साथ पूरे गैंग का उद्भेदन किया जाएगा. एसपी ने बताया कि गैंग के सरगना गोरेलाल सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है और इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की संभावना है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.