गोपालगंज : वेब पत्रकार को अपराधियों ने मारी गोली, गोरखपुर रेफर

गोपालगंज से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने एक वेब पत्रकार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मीरगंज के कुशवाहा मोड़ की है. घायल पत्रकार की पहचान एक न्यूज पोर्टल के पत्रकार शक्ति सिंह के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि मंगलवार को मीरगंज कुशवाहा मोड़ स्थित सांझा चूल्हा रेस्टोरेंट में अंदर घुस कर न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार शक्ति सिंह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दिया और फरार हो गए. घटना के बाद पत्रकार को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर सात कारतूस और एक ज़िंदा बम बरामद किया गया है, जिसे पुलिस द्वारा निष्क्रिय किया गया. अपराधियों द्वारा एक बम भी चलाया गया है. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.