सीवान : हसनपुरा के लहेजी व तेलकत्थू में बीडीओ ने की सात निश्चय समेत अन्य योजनाओं की जांच
सीवान में हसनपुरा प्रखंड के लहेजी तथा तेलकत्थू पंचायत में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह द्वारा पंचायत में चल रहे योजनाओ की जांच की गई.
इस दौरान अधिकारी द्वारा लहेजी पंचायत के वार्ड संख्या 01, 02 तथा 03 में नल-जल योजना, वार्ड संख्या 02 में आवास योजना के तहत बने आरती देवी, कमलावती देवी तथा दुर्गावती देवी के आवास समेत मुरारी सिंह के ईंट भट्ठा के समीप 01 करोड़ 18 लाख 76 हजार के प्राक्कलित राशि से बन रहे पंचायत सरकार भवन की जांच की गई. जिसमे वार्ड संख्या 03 में नल-जल योजना, वार्ड संख्या 02 में आवास योजना तथा पंचायत सरकार भवन के कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया, जबकि वार्ड संख्या 01 तथा 02 में नल-जल के अधूरे कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया.
वहीं पंचायत राज तेलकथू में वार्ड संख्या 04, 05 व 06 में नल-जल का कार्य पूर्ण पाया गया.जबकि जांच के दौरान वार्ड संख्या 10 तथा 11 के वार्ड विकास क्रियान्वयन एवम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि ठीकेदार पैसा लेकर भाग गया है. इस पर अधिकारी ने वार्ड सदस्य को चेतावनी देते हुये कहा कि आपको नोटिस किया जा चुका है. कार्य को अविलंब पूरा करे अन्यथा विभागीय कारवाई के लिये तैयार रहिये.
मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आफताब आलम, जेई नल-जल बलिंद्र पंडित, लेखापाल इरशाद हुसैन, मनरेगा जेई राम अवधेश सिंह, पीआरएस महर्षि प्रवीण, दिनेश कुमार, आवास सहायक धीरेंद्र गिरी, ओमप्रकाश, मुखिया शोभा देवी, राजेश ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव उर्फ नकुल यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य रानी देवी, मिंता देवी, सरफुद्दीन साई, राजेन्द्र साह, अजय साह, मुन्ना कुमार, श्रीकिशुन चौधरी, राजेश साह, विकास कुमार, हरेंद्र बैठा, संतोष यादव, हरेंद्र यादव समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.