नवादा : कौआकोल में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प, पुलिस पर भी पथराव, एसआई समेत कई पुलिस कर्मी हुए जख्मी
नवादा से बड़ी खबर है, जहां कौआकोल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में गुरुवार को मामूली सी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच आपस में हिसंक झड़प हो गया. जिसमें दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पर मामला सुलझाने पहुंची कौआकोल पुलिस पर भी ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर दी, जिसमें कौआकोल थाना के एक एसआई समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. इसके बाद घटना स्थल पर से पुलिस अधिकारी ने कौआकोल थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया तथा काफी मशक्क्तत के बाद स्थिति पर काबू पाया.
इस दरम्यान पुलिस द्वारा करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया गया. घटना की सूचना पर पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, बीडीओ संजीव कुमार झा एवं सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कौआकोल पहुंच स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद एसडीओ श्री भारती द्वारा कौआकोल थाने में दोनों पक्ष के लोगों व प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर गांव में शांति बहाल करने की अपील की गई.
बताया जाता है कि पहाड़पुर गांव में विन्दा यादव द्वारा मो इमतियाज खां के घर के सामने लघुशंका करने को लेकर हुए उत्पन्न विवाद के बीच दोनों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें प्रथम पक्ष से संतोष यादव, पिता-मुंशी यादव एवं विजय यादव पिता-शोभी यादव तथा दूसरे पक्ष से नइमा खातुन, पति मो सेराज उद्दीन तथा मो जफर इकबाल घायल हो गए. सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया. जिसमें से संतोष यादव एवं विजय यादव को सिर में गंभीर चोटें होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है.
वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना में जख्मी पुलिस अधिकारी अखिलेश सिंह के फर्द ब्यान पर दोनों पक्षों से सात लोगों को नामजद तथा 30 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार फिलहाल, मामला नियंत्रण में है. (सन्नी भगत के साथ रौशन कुमार सोनू की रिपोर्ट).
Comments are closed.