Abhi Bharat

नालंदा : प्रसव के बाद अस्पताल में बच्चा बदलने का लगाया आरोप, लड़का होने के बात कह दी गयी लड़की, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां बिहारशरीफ सदर अस्पताल से नवजात बच्चे के बदलने का आरोप लगाकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. वहीं हंगामा की सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

परिजनों का आरोप है कि उसे लड़का हुआ था मगर लड़की दिया गया है. वैसे अस्पताल प्रबंधन बच्चा बदलने की बात से साफ इंकार कर रहा है. बता दें कि नूरसराय थाना इलाके के जोलहपुर निवासी मुन्ना रविदास की पत्नी शीला देवी को शुक्रवार की रात्रि प्रसव के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां ऑपरेशन के बाद बच्चा हुआ. उसी वक्त एक अन्य महिला का भी प्रसव हुआ. महिला का आरोप है कि उसे बताया गया था कि पुत्र हुआ है. होश आने के बाद जब उसे नवजात दिया गया तो वह पुत्री थी. परिजनो ने स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई और जांच की मांग की हैं.

वहीं नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि अस्पताल में बच्चा बदलना असंभव है. फिर भी लिखित शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी. वहीं थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि परिजन द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमें डीएनए जांच कराने को लिखा गया है, वरीय अधिकारी के मार्गदर्शन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.