सीवान : जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिवारी के निधन पर शोक सभा आयोजित
सीवान में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दिनेश कुमार तिवारी के गुरुवार को हुए निधन पर शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी प्रसाद ने किया.
दिवंगत अधिवक्ता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व अध्यक्ष सुभाषकर पांडेय ने कहा कि दिनेश तिवारी ने कभी मूल्यों से समझौता नही किया. वे अत्यंत ही निर्भीक व्यक्ति थे. उनका आचरण आज के लोगों के लिये अनुकरणीय है. पूर्व अध्यक्ष ब्रज मोहन रस्तोगी ने उनकी मृत्यु को संघ की क्षति बताया. संघ सचिव प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि दिनेश तिवारी विधि व्यवसाय के पूर्व गोरियाकोठी अंचल के पहलेजपुर गांव के राजेन्द्र उच्च विद्यालय में शिक्षक थे. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी उच्च मापदंड कुंवर स्थापित किया था. वहीं संघ अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी ने दिनेश तिवारी की मृत्यु को व्यक्तिगत क्षति बताया.
सभा के अंत में जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में उपस्थित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता इरशाद अहमद, ललन सिंह, राजेश कुमार सिंह, अरविंद त्रिपाठी, पूर्व सचिव राजीव रंजन राजू, अवधेश श्रीवास्तव, शिवनाथ सिंह, शैलेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, बलराम प्रसाद, अनूप कुमार सिंह, गणेश राम, राजकुमारी रीना, कल्पनाथ सिंह, अजय कुमार सिन्हा, प्रियरंजन श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, विजय कुमार पांडेय, संजय कुमार सिंह, श्री राम सिंह, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश चंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा एवं संघ कर्मी जवाहर चौधरी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.