Abhi Bharat

नालंदा : मेहंदी का रंग उतरने के पूर्व दुल्हन की संदेहास्पद मौत, मायके वालों ने लड़का पक्ष को अस्पताल में बनाया बंधक

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां मेहंदी का रंग उतरने के पहले ही एक नई नवेली दुल्हन की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान संदेहास्पद मौत हो गयी. जिसके बाद मायके वालों ने अस्पताल में वर पक्ष को बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया.

बताया जाता है कि रहुई थाना क्षेत्र के मईफरीदा गांव निवासी शिमन चौधरी के बेटे घण्टु कुमार की गत 30 नवम्बर को भागन विगहा ओपी क्षेत्र के ख़िदरचक गांव निवासी दीपक चौधरी की पुत्री अंजली कुमारी के साथ शादी हुयी थी. लड़के पक्ष का कहना है कि शादी के बाद से दुल्हन को लगातार उल्टी हो रही थी. जिसके कारण उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गयी.

उधर, दुल्हन के मौत की जानकारी मिलने के बाद लड़की पक्ष के लोग सदर अस्पताल पहुंच लड़के वालों पर दुल्हन की बीमारी की बाबत कोई जानकारी नहीं दिए जाने की बात कहते हुए ससुराल वालों पर उसे खाना पानी नहीं दिए जाने का आरोप लगाया और सदर अस्पताल में लड़के पक्ष के लोगों को बंधक बनाकर हंगामा शुरू कर दिया. फिलहाल, सदर अस्पताल में हंगामा चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में पुलिस नहीं पहुंच सकी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.