Abhi Bharat

बेगूसराय : मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां मटिहानी से लोजपा विधायक राजुकमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.जांच रिपोर्ट आने के बाद वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं.

बता दें कि शीतकालीन सत्र के दौरान राजकुमार सिंह सदन में मौजूद रहे वे विधानसभा में कार्यवाही के दौरान लगातार उपस्थित रहे हैं. शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे बेगूसराय स्थित अपने आवास पर आ गए. उन्होंने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के सरकारी दिशा निर्देश और स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करें. खुद स्वस्थ रहें और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएं.

गौरतलब है कि बेगूसराय में संक्रमित मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. संक्रमण को देखते हुए जिले को एक बार फिर अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. जोखिम क्षेत्र में लॉकडाउन की अवधि 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. जिला प्रशासन एक बार फिर एक्शन मोड में आ गया है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से पालन कराने के लिए जांच अभियान तेज कर दिया गया है. वहीं
बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा दिये गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6718 है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 89 है. अब तक इससे ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 6600 है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 29 है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.