चाईबासा : सिंहभूम सांसद व जगन्नाथपुर विधायक नें संयुक्त रूप से नोवामुण्डी टाटा स्टील के विरुद्ध खोला मोर्चा, छः गांवों में की पदयात्रा
चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के अंतर्गत पड़ने वाले नोवामुण्डी में अवस्थित टाटा स्टील के द्वारा खदान क्षेत्र की भूमी का लिज नविकरण करने को लेकर होने टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा छः नवंबर को होने वाली वाली जनसुनवाई के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, विधायक जगन्नाथपुर सोनाराम सिंकु के संयुक्त तत्वावधान में हजारों समर्थकों के साथ नोवामुण्डी प्रखंड के छह गांवों पदयात्रा कर ग्रामीणों की हक के लिए लड़ाई तेज कर दी है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद सिंहभूम गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने मंगलवार को टाटा स्टील टिस्को कंपनी नोवामुन्डी के जनसुनवाई के विरोध में टांकुरा, अडीका, बालजोड़ी, मेरेलगाड़ा, जोजो कैम्प, डुकासाई, लखनसाई, तोडेतोपा में पदयात्रा जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों में अभियान को लेकर पूरा जोश है. उन्होंने मांदल और परांपरीक नृत्य से सभी का स्वागत किया. कंपनी को स्थानीय लोगों को रोजगार देना होगा, यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देना होगा, शिक्षा का सुविधा देना होगा.
पदयात्रा कार्यक्रम में नोवामुन्डी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मंजीत प्रधान, युथ इंटक जिलाध्यक्ष हस्लाउद्धीन खान, सूरज मुखी, आमीर अंसारी, झुनु घोष, लालिया दास, विक्रम तिरिया, जसबीर चाम्पिया, राजु लागुरी, हरप्रीत सिंह, नीलू, दानीस, मामूर, राना बोस, कुतुबुद्दीन खान, टुकलु घोस, बसंत गोप, कल्लू, अनूप सुन्डी, छोटू उपस्थित रहें. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.