Abhi Bharat

कटिहार : मिर्च व्यवसायी से 11.40 लाख की लूट मामले का उद्भेदन, एक गिरफ्तार

कटिहार से बड़ी खबर है, जहां कोढ़ा थाना पुलिस ने गत 26 जून को मिर्च व्यवसायी से हुए 11 लाख 40 हजार रुपये की लूट का उदभेदन कर लिया है. इस मामले में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने कोढ़ा थाना में पत्रकारों को बताया कि गत 26 जून को कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया के मिर्च व्यवसाई प्रीतम ठाकुर से अज्ञात पांच अपराधियों ने चरखी मोड़ के समीप 11 लाख 40 हजार रुपया लूट कर फरार हो गये थे. घटना के दौरान व्यवसाई को लोहे के रॉड से पीटकर जख्मी कर दिया गया था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में नाकाबंदी कर ग्रामीणों के सहयोग से रुपए से भरा बैग को झिकटिया के पास बरामद कर लिया था. घटना में संलिप्त अपराधी फरार हो गये थे. मामले में पीड़ित व्यवसायी द्वारा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा मामले के अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. शुक्रवार की रात्रि घटना में संलिप्त पांच अपराधियों में से एक अपराधी अजय कुमार दास पिता शिवनारायण दास साकिन कोढ़ा को उसके गांव से ही दबोच लिया गया.

पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने इसमें राजीव मिश्रा, छोटू साह, राकेश सिंह व महेश चौधरी संलिप्तता बताई है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष रविद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामरतन कुमार, फैयाज खान एवं सअनि मोहन पासवान सहित पुलिस बल शामिल थे. वहीं मौके पर पुलिस निरीक्षक इरसाद आलम, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.