जमुई : लूट की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार, तीन देसी कट्टा व कारतूस बरामद
जमुई से बड़ी खबर है, जहां बटिया घाटी में लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-जमुई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी स्थित चिरेन पुल पर बीच सड़क पर पत्थर रखकर घाटी में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी हथियार के साथ जुटे हुए हैं. सूचना मिलते ही तत्काल सोनो थाना की गश्ती दल को मौके पर भेजा गया. जैसे ही सोनो थाना की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचा सभी अपराधी मौके से भागने लगे. इसी बीच चंद्रमंडीह थाना की गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गयी. सोनो एवं चंद्रमंडीह थाना की गश्ती दल अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, जिसमे एक अपराधी को पुलिस टीम ने घटनास्थल से पकड़ लिया, जबकि चार मौके से फरार हो गए. पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम योगेंद्र यादव उर्फ योगी यादव, पिता-मिश्री यादव उर्फ रमेश यादव, साकिन-औरैया, थाना-सोनो, जिला-जमुई बताया. वहीं उसके पास से एक देसी कट्ठा, एक जिंदा गोली तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया.
वहीं गिरफ्तार अपराधी से फरार अन्य चारो अपराधी के बारे में पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर सोनो थाना क्षेत्र के पेलवाजन गांव से फरार अपराधी सुरेंद्र यादव, पिता-रामदेव यादव को उसके घर से पुलिस टीम ने बरामद किया, जबकि खैरा थाना के पुलिस निरीक्षक सीपी यादव के द्वारा अन्य फरार तीन अपराधी टुनटुन यादव, पिता-बासुकी उर्फ विन्देश्वरी यादव, साकिन-चौकीटांड, प्रवीण यादव, पिता-जलधारी यादव, साकिन-आमारी एवं जितेंद्र कुमार, पिता-राजकुमार यादव, साकिन-केवाल फरीयता सभी थाना-खैरा, जिला-जमुई को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.