Abhi Bharat

चाईबासा : गांधी-शास्त्री की जयंती पर कृषि कानून 2020 के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना

चाईबासा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गांधी शास्त्री जयंती को किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को सदर अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष किसान विरोधी कृषि कानून 2020 के खिलाफ धरना कार्यक्रम आयोजित किया.

इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त बतौर पर्यवेक्षक देबु चटर्जी ने कहा मोदी सरकार तानाशाह और हिटलरशाही की सरकार है,कृषि कानून से किसानों के खेतों-खलिहानों को पूरी तरह से कारपोरेट घरानों को बेचने की तैयारी कर रही है. वहीं
कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर रायचौधरी ने कहा कि हरित क्रांति के जनक इंदिरा गांधी ने भी कृषि मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाया. जबक मोदी सरकार वहीं पर कृषकों के साथ अन्याय कर रही है. कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई ने कहा कि मोदी सरकार की कृषि कानून दरअसल सामंतवाद और कारपोरेट कानून है, जो सरकारी संस्थान रेलवे, बीएसएनएल आदि लेकर आज किसानों के खेत-खलियानों का सौदा करती है. पूर्व मंत्री देवेंद्रनाथ चंपिया ने कहा कि कृषि कानून एमएसपी को नजर अंदाज कर निजी कंपनियों के हाथ मंडी सौंपना महंगाई को न्योता देना है.

बता दें कि धरना के पूर्व कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन में श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत कृषि कानून के विरोध में पदयात्रा करते हुए गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तदुपरांत पदयात्रा करते हुए सदर अनुमण्डल कार्यालय कार्यालय पहुंचा. इस मौके पर जिप पूर्व अध्यक्ष अनिता सुम्बरुई, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शिवकर बोयपाई, महासचिव पूर्ण चंद्र कायम, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, राकेश सिंह, जितेन्द्र नाथ ओझा, शंकर बिरुली, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, जानवी कुदादा, नीति गोडसोरा, मोहन सिंह हेम्ब्रम, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, मुखिया निराकर बिरुआ, बालेमा कुई, ओबीसी प्रकोष्ट अध्यक्ष चंद्र शेखर दास, सहकारिता विभाग अध्यक्ष नीरज कुमार झा, बामिया बारी, बबलू कुमार रजक, पुनम हेम्ब्रम, शकीला बानो, रेशमा खातून, संगीत कारवा, गीता तिग्गा, जया सिंकु, तब्बसुम परवीन, बीएन पुरती, मो सलीम, जगदीश सुंडी,अर्श अली, जंग बहादुर, टाटा बारी, सुरेश सावैयां, संजीव प्रताप सिंहदेव, अवधेश कुमार पाठक, नारायण निषाद, राजेन्द्र कच्छप सुशील कुमार दास, लियोनार्ड बोदरा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि राजकुमार रजक ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीला नाग ने किया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.