कैमूर : शादी का झांसा देकर रुपये ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो महिलाएं गिरफ्तार
कैमूर में पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवकों से पैसे लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. घटना मोहनियां थाना क्षेत्र की है, जहां मोहनियां पुलिस ने कार्रवाई की है.
बताया जाता है कि महिलाओं ने उत्तर प्रदेश के शहजानपुर जिला के युवक को शादी का झांसा देकर बुलाया था. युवक का कहना है कि छः माह से मोबाइल से बात होती थी कि मै आपसे शादी करना चाहती हूं. जिसके बाद शादी के लिए मोहनियां बुलाया गया, वहां गया तो फिर कुदरा ले गए और जब शादी के लिए कहा तो महिला बोली पहले शादी के लिए कपड़े और जेवर खरीद लो. फिर कपड़े खरीदने के लिए रुपये निकाला तो 14 हजार रूपये छीन लिया गया और शादी अब कुदरा में नही कल मोहनियां में होने की बात कही गई.
जिसके बाद वे लोग मोहनियां ले गए और वहां बस स्टैंड में दोनों ओर से कहा सुनी होने लगी. इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच गई और सभी को थाने ले गई. जहां इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. फिलवक्त, पुलिस मामले में जुटी हुई है कि इस गिरोह में और कितने महिला और पुरूष शामिल है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.