कैमूर : विस चुनाव को लेकर अंतर्राज्यीय सीमावर्ती पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
कैमूर में शुक्रवार को बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिला के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.
बता दें कि बैठक में कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद के अलावें उत्तर प्रदेश के चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, बक्सर और रोहतास के डीएम और एसपी मौजूद रहें. वहीं शाहाबाद रेंज के डीआईजी भी बैठक में शामिल हुए.
बैठक में शराब, अवैध हथियार और अवैध पैसे की आवाजाही के साथ वारंटीयों पर कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई. वहीं कैमूर डीएम ने बताया कि अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अंतरराज्यीय सीमावर्ती राज्य और जिले के डीएम और एसपी के साथ चुनाव को लेकर चर्चा हुई. सामीवर्ती जिले के बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने और शराब, अवैध हथियार, अवैध पैसे की आवाजाही पर रोक लगाने पर कार्रवाई किये जाने पर चर्चा की गई. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.