सीवान : हसनपुरा में मास्क जांच कर 45 लोगों का काटा गया ऑन द स्पॉट चालान
सीवान के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय के सीवान-सिसवन स्टेट हाइवे 89 पर हसनपुरा टैक्सी स्टैंड के समीप शुक्रवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, जेएसएस अभय मिश्र व बीसीओ शम्भू प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने तथा इसके प्रति जन मानस में जागरूकता को लेकर सघन मास्क जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया.
बता दें कि इस दौरान दोपहिया, तीनपहिया व चारपहिया यात्री वाहनो से यात्रा कर रहे लोग व चालक मास्क पहने है अथवा नही की जांच की गई. बिना मास्क वाले लोगो में कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क व सामाजिक दूरी की भूमिका बताते हुए पानडेमिक एक्ट के तहत ऑन द स्पॉट चालान काटा गया. वहीं बीसीओ ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान के तहत कुल 45 लोगो से 2250 रुपये का ऑन द स्पॉट चालान काटा गया साथ ही बीडीओ द्वारा आम राहगीरों को सख्त हिदायत दिया गया कि अनावश्यक रूप घर से बाहर न निकले.
वहीं सीओ प्रभात कुमार द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रखंड के प्रमुख बाजारों में दुकानदारों से नावेल कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के प्रति सचेत करते हुये मास्क पहन कर दुकान का संचालन करने तथा बिना मास्क वाले ग्राहकों को समान नही देने की अपील की गई. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.