चाईबासा : नए एसपी के पदभार संभालते हीं नक्सलियों ने दर्ज कराई उपस्थिति, शहर में लगाए नक्सली बैनर
चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां नए एसपी अजय लिंडा के पदभार संभालने के 24 घंटा भी पूरा नही होने के पहले ही नक्सलियों ने अपनी धमक दर्ज कराकर पुलिस को चुनौती दे डाली.
बता दें कि नक्सलियों ने अपने बढ़े हुए दुस्साहस का परिचय देते हुए शहर के बिरसा क्रिकेट एसोसिएशन मैदान और बस पड़ाव क्षेत्र में बड़े बड़े बैनर लगाकर गांव-गांव में नक्सली फौज खड़ी करने और संयुक्त मोर्चा बनाने की अपील की है. साथ ही गांव में पुलिस कैम्प हटाने के लिए एकजूट होने का भी आवाह्न किया है. बैनर में नक्सलियों ने सारंडा एक्शन प्लान का विरोध करने और पेशा कानून के तहत ग्राम सभा करने की अपील की है. बुधवार की सुबह नक्सलियों के इस बैनर को देखने के बाद लोगों में सनसनी फैल गयी. वहीं सदर थाना पुलिस ने सभी नक्सली बैनरों को तुरंत हटाया.
गौरतलब है कि मंगलवार को जिले के नए एसपी अजय लिंडा ने अपना पदभार ग्रहण किया और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने की अपनी पहली प्राथमिकता बतायी थी. वहीं शहर के व्यस्तम इलाको में रातों-रात नक्सलियों द्वारा इस तरह बैनर लगाए जाने के बाद आम लोगों में दहशत का वातावरण कायम हो गया है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस पर क्या एक्शन लेती है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.