कैमूर : शिक्षक दिवस पर लॉकडाउन के विरोध में निजी स्कूल संचालकों और शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च
कैमूर में शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर निजी स्कूल के शिक्षकों और संचालकों ने आक्रोश मार्च निकाल शहर भर में भ्रमण करने के बाद डीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी निजी शिक्षकों ने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा और कोरोना काल में बंद पड़े निजी स्कूल को खोलने की मांग की.
प्रदर्शनकारी निजी स्कूल के शिक्षकों का कहना था कि कोरोना काल में स्कूलों के बंद होने के कारण अपना और अपने परिवार को चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछले छः माह से वेतन नहीं मिला है जिसके कारण वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.
वहीं निजी स्कूलों के संचालकों के कहना था कि कोरोना काल मे सरकार ने अब सभी चीजों को खोलने की छूट दे दी है सिवाए निजी स्कूलों के। जबकि निजी स्कूलों के बन्द होने के कारण शिक्षकों से लेकर संचालकों तक की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, इसके बारे में सरकार कुछ नहीं सोच रही. उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द ही निजी स्कूलों को खोलने का आदेश नही देती है तो पूरे देश में लॉक डाउन लगा देनी चाहिए ताकि कोई घर से बाहर ना निकले. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.