बेगूसराय : एसपी ने एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के वायरल ऑडियो मामले में आरोपी दारोगा को किया सस्पेंड
बेगूसराय से बड़ी खबर है जहां बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें बछवाड़ा थाना के दारोगा एक व्यक्ति से एक लाख रूपए घूस मांग रहे थे. बता दें कि ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और पुलिस प्रशासन की भारी बदनामी हुई थी. काफी छीछालेदर होने के बाद ही सही लेकिन अब बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.
बताते चलें कि बछवाड़ा थाने के एसआई अरूण कुमार सिन्हा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वायरल ऑडियो में एक युवक और बछवाड़ा थाने के एसआई अरूण सिन्हा के बातचीत के दौरान एसआई द्वारा युवक से सीधे तौर पर एक लाख रूपए बतौर रिश्वत मांगी जा रही थी. इतना ही नही एसआई अरूण कुमार सिन्हा द्वारा मांग पूरी नहीं होने के एवज में युवक को शराब के मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देने की भी धमकी दी जा रही थी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.