नालंदा : बिना चिकित्सक के चल रहे क्लिनिक पर सीएस ने मारा छापा, प्रसव पीड़िता की ऑपरेशन करती मिली युवती
नालंदा में एक झोला छाप डॉक्टर द्वारा फर्जी क्लिनिक संचालित करने का मामला सामने आया है. इस फर्जी क्लिनिक का उस वक्त खुलासा हुआ जब शनिवार को नालंदा के सिविल सर्जन डाॅ राम सिंह ने उस क्लिनिक में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान क्लिनिक के ऑपरेशन थियेटर में एक युवती द्वारा एक महिला का सिजेरियन प्रसव कराया जा रहा था. सिविल सर्जन की छापेमारी की भनक मिलते ही संचालक क्लिनिक छोड़ कर फरार हो गये. हालांकि सिविल सर्जन ने इस दौरान वहां मौजूद मरीजों से पूरी जानकारी हासिल की.
बताया जाता है कि बिहारशरीफ के दीपनगर थानान्तर्गत साठोपुर में बिना निबंधन के यह क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था. क्लिनिक में चिकित्सक डिग्रीघारी है या नहीं इस बात का पता नहीं चल सका, लेकिन जब क्लिनिक में छापेमारी की गयी तब वहां करीब एक दर्जन मरीज पाये गये. इतना हीं नहीं क्लिनिक में एक युवती के द्वारा गर्भवती महिला का बिना चिकित्सक के ऑपरेशन करते पाया गया. जिसे देख सिविल सर्जन हतप्रभ रह गये. जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीज के परिजनों के द्वारा सिविल सर्जन के द्वारा जब सवाल किये गये तब वे लोग भी क्लिनिक संचालक के डर से कुछ भी बताने से परहेज करते देखे गये.
गौरतलब है कि इस क्लिनिक का नाम अथवा चिकित्सक का नाम भी किसी को पता नहीं था. पूरे भवन में एक भी बोर्ड नहीं था और ना हीं चिकित्सक का नेमप्लेट था. हालांकि ऑपरेशन कर रहीं युवती ने एक चिकित्सक के द्वारा ऑपरेशन करने की बात कही. लेकिन, वे चिकित्सक कौन थें, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी.
वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि किसी ने उन्हें सूचना दी कि साठोपुर में अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन हो रहा है और महिलाओं का ऑपरेशन भी किया जा रहा है. सूचना के आधार पर जब छापेमारी की तब आरोप सही पाया गया. उन्होने बताया कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा. उन्होने कहा कि यह पूरी तरह से गैर कानूनी है और लोगों के जान के साथ खिलवाड़ करना है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.