कैमूर : सदर अस्पताल में कोविड-19 को लेकर 140 पुराने बेडो की जगह लगे नए बेड
कैमूर जिले में कोविड 19 को देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल के पहले से लगाये गए पुराने 140 बेड को बदल दिया है. बदले गए पुराने बेडों की जगह पर 140 नये बेड लगाए गए हैं ताकि कोविड-19 से मरीजों का इलाज अच्छे से हो सके.
इसकी जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के डीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कई सालों से लगाए गए बेड पूरी तरह से सड़ गए थे. बेड सड़ने, फटने और जंग लग जाने के कारण टूट रहे थे जिसको हटाकर हमारे सभी वार्डों में उनकी जगह पर नए बेड लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नए बेडो के लगने से कोरोना काल मे ज्यादा गंदगी या संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा जिससे संक्रमण मुक्त हमारा वार्ड रहेगाऔर अस्पताल के वार्डों में मरीज सुरक्षित रहेगें. इसीलिए कोविड-19 को देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल के 140 पुराने बेडों को हटाकर नये बेड लगाये गये हैं ताकि साफ-सुथरा रहेगा तो मरीजों को असुविधा नही होगी.
वहीं सदर अस्पताल के डीएस ने सभी कैमूर वासियों से अपील किया कि कोविड-19 को देखते हुए आप लोग समय-समय पर हाथों को सैनिटाइजर एवं हैंड वास करते रहें और बेवजह बाहर ना निकले. यह ऐसा संक्रमण बीमारी है कि एक दूसरे के स्पष्ट संपर्क से ही फैल रहा है. इसीलिए आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से ही ख्याल रखें. जहां भी निकले मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल जरूर करें. (विशाल कुमार सिंह).
Comments are closed.