नालंदा : मैट्रिक और इंटर के नामांकन में अधिक फीस लिए जाने को लेकर आरडीएच उच्च+2 विद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा
नालंदा में मैट्रिक एवं इंटर के नामांकन में अधिक फीस लिये जाने को लेकर बुधवार को जिले के राजगीर आरडीएच उच्च +2 विद्यालय के छात्रों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि लॉकडाउन में जब विद्यालय में गतिविधि ही नही हुई तो अधिक फीस क्यों लिया जा रहा है? हालांकि प्रधानाध्यापिका ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत ही फीस लिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि विभाग के द्वारा फीस की कमी की जाती है तो हमें कोई एतराज नहीं है.
बता दें कि इस दौरान उग्र छात्र घंटो सड़को पर बैठकर नारेबाजी करते रहें. वहीं मामला बढ़ता देख राजगीर थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर छात्रों से बातचीत की और विभाग से इस बात की जानकारी देने की बातें कही, तब जाकर उग्र छात्र शांत हुए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.