कैमूर : सिगरेट लूटकांड में दो लूटेरे गिरफ्तार, 33 हजार नकद रुपयों के साथ 10 बंडल 22 पैकेट सिगरेट बरामद
कैमूर में पुलिस ने सिगरेट व्यवसायी से मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में दो लूटेरो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनो लूटेरो के पास से 33 हजार नकद रुपयों के साथ-साथ 10 बंडल एवं 22 पैकेट सिगरेट भी बरामद किया गया है.
बताया जाता है कि मोहनियां थाना क्षेत्र के मोबारकपुर गांव निवासी और सिगरेट व्यवसायी बबलू चौरसिया गत 10 अगस्त को सिगरेट बेचकर खजुरा की तरफ से लौट रहा था तो रास्ते मे एमपी कॉलेज के बाद दो लोगों ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया और फिर मारपीट करते हुए एक कार्टन सिगरेट लूटकर फरार हो गए.
वहीं बुधवार को कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मामले में पीड़ित सिगरेट व्यवसायी बबलू चौरसिया द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए स्टेशन रोड मोहनियां निवासी वंश नारायण यादव केे पुत्र नंद किशोर यादव उर्फ भानू यादव को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर सिगरेट बेच कर लिए गए 25 हजार रुपये व लूटी गई कुछ सिगरेट बरामद हुई. इसके बाद उसके सहयोगी दुर्गावती थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी रामाशीष यादव केे पुत्र विष्णु यादव को भी गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से आठ हजार रुपये बरामद हुए. एसपी ने बताया कि दोनों ने घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की है जिसके बाद दोनों को जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.