Abhi Bharat

सीवान : राशन कार्ड वितरण एवं खाद्य आपूर्ति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

सीवान में सोमवार को जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में नये राशन कार्ड के वितरण एवं खाद्य आपूर्ति के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित रहें.

बता दें कि समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि अब तक लगभग 82.44 % राशन का वितरण किया गया है. जिसमे अनुमंडल सीवान सदर अंतर्गत 37390 एवं महाराजगंज अनुमंडल अंतर्गत 10294 व्यक्तियों को को नया राशन कार्ड उपलब्ध कराते हुए खाद्यान्न की आपूर्ति की गयी है. शेष बचे हुए नये राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न की आपूर्ति हेतु आवंटन की अधियाचना की गयी है. खाद्यान्न आपूर्ति को सूचारू बनाने के लिए सीवान सदर अनुमंडल अंतर्गत 92 एवं महाराजगंज अनुमंडल अंतर्गत 81 नये अनुज्ञप्ति निर्गत किए गए हैं. 

जिला पदाधिकारी ने खाद्यान्न की आपूर्ति के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को संयुक्त रूप से टीम गठन कर नये राशन कार्डधारियों को राशन मिला या नहीं की जांच करने का आदेश दिया. वहीं बाढ़ की विभिषिका को देखते हुए उन्होंने खाद्यान्न वितरण हेतु प्राथमिकता के आधार पर लकड़ीनबीगंज, भगवानपुर हाट, गोरेयाकोठी, बसंतपुर, दरौली एवं सिसवन को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निदेश दिया. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.