Abhi Bharat

सहरसा : खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन चौहान को दी श्रद्धांजलि

सहरसा में सोमवार को शहर के स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित कोसी स्पोर्ट्स एकेडमी के परिसर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य व क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के आकस्मिक निधन पर क्रीड़ा भारती सहरसा के तत्वावधान में जिला के तमाम खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की.

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के अध्यक्ष चन्द्रशेखर अधिकारी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भारत का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने व देश के अंदर खेल के साथ-साथ सामाजिक चेतना एवं राजनीतिक क्षेत्र में भी देश को आगे ले जाने के लिए चेतन चौहान के द्वारा किए गए प्रयासों के लिए राष्ट्र हमेशा उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा. उनके आकस्मिक निधन से न केवल खेल जगत के लोग बल्कि देश के सभी वर्ग के गणमान्य लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन तथा उनके प्रति अपने सम्मान को प्रकट करते हुए शोक संदेश दिए हैं.

बता दें कि श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष ने किया. जबकि संचालन क्रीड़ा भारती के कोसी विभाग संयोजक व कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव रौशन सिंह धोनी ने किया. वहीं सभा के अंत में उपस्थित सभी खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने स्वर्गीय चेतन चौहान के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और शांति पाठ के साथ सभा का समापन किया गया.

मौके पर जिला एथलेटिक संघ एवं कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, सचिव अंशु मिश्रा उपाध्यक्ष सोहन झा, संगठन सचिव सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, अमन कुमार सिंह, प्रभास कुमार, सैयद शमी अहमद प्रोफेसर मोहम्मद कैफ, न्यू जिला कबड्डी संघ के सचिव रूपेश कामत, भाजपा नेता गौतम कुमार एवं त्रिदिव सिंह, जिला शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद झा आदि मौजूद रहें. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.