पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा लाख के पार, राज्य में कुल 36,237 एक्टिव केस
पटना से बड़ी खबर है, जहां राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार होने की सूचना है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना के अबतक कुल एक लाख एक हजार 906 तक मामले सामने आए हैं.
बता दें कि राज्य में कोरोना जांच के मामलों में तेजी आने के बाद कोरोना संक्रमितों के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या एक लाख के पार पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक बिहार में आज 3,536 नये केस मिले हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कोरोना के मामले कुल एक लाख एक हजार 906 तक पहुंच चुके हैं.
गौरतलब है कि आज आयी रिपोर्ट में एक बार फिर पटना में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पटना में जहां 493, मधुबनी में 187, पूर्णिया में 152, बेगूसराय में 139, पूर्वी चंपारण में 157 एवं मुजफ्फरपुर में 166 नये केस सामने आए हैं. राज्य में अभी कुल 36,237 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.