बेगूसराय : जीडी कॉलेज में सब्जी मंडी खोलने से हुए नुकसान और इंटर नामांकन की तिथि बढ़ाने को लेकर अभाविप ने सदर एसडीओ को दिया ज्ञापन
बेगूसराय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सोमवार को इंटर में नामांकन तिथि बढ़ाने और जीडी कॉलेज में सब्जी मंडी लगने के कारण क्षतिपूर्ति हेतु बेगूसराय सदर एसडीओ एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया.
वहीं इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा नामांकन की तिथि बहुत कम समय के लिए दिया गया है. खास तौर पर बेगूसराय जिले में 8 एवं 9 अगस्त को पूर्णतया बंद था. बेगूसराय जिला बाढ़ से प्रभावित है, लॉकडाउन के चलते परिचालन बंद रहने के कारण छात्रों का नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. दूसरी तरफ जो बच्चे को ले जा रहे हैं. कोरोनावायरस के बचाव के कोई भी प्रबंध नहीं किया गया है. इससे छात्र-छात्राओं का जीवन संकट में दिखाई दे रहा है. इसलिए अनुरोध है कि सैनिटाइजर एवं साफ सफाई सभी महाविद्यालय एवं विद्यालय में प्रतिदिन करवाया जाए एवं नामांकन तिथि अगले एक सप्ताह के लिए बढ़ायी जाए ताकि सभी छात्रों का नामांकन हो सके.
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार जीडी कॉलेज संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार एवं नगर कोषाध्यक्ष राज दीपक गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के चलते जीडी कॉलेज सब्जी मंडी को हटाया गया. जिस समय सब्जी मंडी को अस्थाई रूप में जीडी कॉलेज में स्थानांतरित किया गया था उस समय जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने यह आश्वासन दिया था कॉलेज की समुचित साफ-सफाई एवं किसी प्रकार प्रकार का क्षतिपूर्ति नहीं होने दिया जाएगा, किंतु चार महीने के उपरांत ना तो एक दिन भी सफाई हुयी ना ही संपत्ति की सुरक्षा. वहीं इस दौरान जिले के एकलौते 400 मीटर का रनिंग ट्रेक को ट्रेक्टर एवं पिकअप के द्वारा तहस-नहस किया गया. इस रनिंग ट्रेक से हजारों छात्र छात्रा जीवन जुड़ा हुआ है .अगले महीने सैन्य क्षेत्र की कई परीक्षा आयोजित हो रही है. इसके लिए अभ्यार्थी इसी रनिंग ट्रैक पर तैयारी करते हैं इसलिए जल्द से जल्द इसका निर्माण करवाया जाए. इस दौरान कॉलेज की आंतरिक दीवार पर की गई मधुबनी पेंटिंग को खराब कर दिया गया. कॉलेज में लगी लाइट भी खराब हो चुकी है. साथ ही इसी दौरान चापाकल और मोटर की भी चोरी हो गई है. इसलिए जिला प्रशासन से आग्रह है कि महाविद्यालय में हुई क्षति की पूर्ति के लिए एक कमेटी बनाकर जल्द से जल्द करवाई की जाए ताकि महाविद्यालय अपने पुराने रौनक में लौट सके.
वहीं सदर एसडीओ संजीव चौधरी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल जी ने कहा कि आपकी सभी मांगे जायज है. इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ाने को लेकर सरकार को अवगत कराया जाएगा. सदर एसडीओ ने कहा कि कॉलेज में सब्जी मंडी लेकर जो भी क्षति हुयी है उसे जल्द ही पूरी जानकारी कॉलेज से लेकर क्षतिपूर्ति को पूरा किया जाएगा. गौरतलब है कि यह मांग पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जीडी कॉलेज के प्राचार्य एवं जिला पदाधिकारी महोदय को भी दिया गया. इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी जीडी कॉलेज अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार, नगर कोषाध्यक्ष राज दीपक गुप्ता एवं जीडी कॉलेज प्रतिनिधि अंशु कुमार उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.