नालंदा : ममता हुई शर्मसार, पुल के नीचे बंद बोरी में मिली नवजात बच्ची, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

नालंदा के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पिरोजपुर गांव से ममता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक नवजात शिशु को पुल के नीचे से एक बंद बोरी से बरामद किया गया.

घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार को जब ग्रामीण पुल के पास से गुजर रहे थे तो उन्हें नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद लोगों ने पुल के नीचे जाकर देखा तो एक बोरे में बंद रोती हुई नवजात मिली.
फिलवक्त, उस बच्ची को ग्रामीण अपने पास रखे हुए हैं. आखिर एक मां इतनी निर्दयी क्यों हो गयी कि बच्ची को जन्म देने के बाद उसे बोरे में बंद कर पुल के नीचे फेकनें पर मजबूर हो गयी, यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.