बेगूसराय : विधायक अमिता भूषण ने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के हॉल निर्माण का किया शिलान्यास
बेगूसराय में सोमवार को नगर विधायक अमिता भूषण ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत ऐतिहासिक धरोहर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में वाचनालय (हॉल) निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
विदित हो कि स्वर्ण जयंती पुस्तकालय की अपनी ऐतिहासिक पहचान है जो विगत कई दशकों से जीर्णोद्धार की वाट जोह रहा था. जिले के गौरव इस संस्थान पर न किसी जान प्रतिनिधि ने ना ही पदाधिकारियों ने नजरें इनायत की. वर्षों बाद नगर विधायक ने इसकी सुधी लेते हुए लगभग 15 लाख की लागत से वाचनालय निर्माण कार्य की अनुशंसा की जिसका आधिकारिक रूप से आज शिलान्यास किया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो विगत दशकों में कई जनप्रतिनिधि आये पर आज नगर विधायक ने विकास की जो मशाल जलाई है हम सब इसके कायल हैं. जिन्होंने अपनी कार्यप्रणाली से दिखा दिया है कि विकास आखिर किया कैसे जाता है.
वहीं विधायक आज इस शिलान्यास कार्य से पहले शहर के लोहियानगर और तेलिया पोखर मोहल्ले पहुंचकर लोगो से मिली. इस दौरान विधायक के साथ जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिदानंद सिंह, अजय कुमार, ब्रजेन्द्र प्रसाद, कुमार रत्नेश टुल्लू, सावर कुमार, धीरज कुमार शिवम कुमार गौतम, बिट्टु कुमार, राघव कुमार, अमन कुमार और पुस्तकालयाध्यक्ष विजय भुषन कुमार निराला सहित अन्य लोग मौजूद रहे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.