नालंदा : पृथ्वी दिवस पर पुलिस लाइन में डीएम-एसपी ने किया पौधारोपण
नालंदा में रविवार को बिहार शरीफ के पुलिस लाइन में पृथ्वी दिवस सह 72वां वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह व एसपी नीलेश कुमार समेत जिले के तमाम पदाधिकारियों ने पुलिस लाइन में एक-एक पौधा लगाया.
वन महोत्सव के मौके पर नालंदा के डीएफओ ने विस्तार पूर्वक जिले में लगाए गए पौधों के बारे में बताया. इस मुहिम में जीविका, मनरेगा, जल जीवन हरियाली, एनजीओ रोषू लाल फाउंडेशन समेत कई संगठनों ने बढ़ चढ़कर इसमें भागीदारी ली और जो लक्ष्य पौधारोपण का दिया गया था उसे पूरा किया.
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उसके देखभाल की भी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी तभी वातावरण संतुलित किया जा सकता है. आज के दौर में लोग पौधे तो लगाते हैं लेकिन उसकी देखभाल पर ध्यान नहीं देते हैं. हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उसके देखभाल की भी जिम्मेवारी लेनी पड़ेगी, तभी पौधे पेड़ बन सकते हैं.
वहीं इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने मौजूद पुलिसकर्मी, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं अन्य लोगों को पर्यावरण के प्रति 11 संकल्प की शपथ दिलाई. जिसमें पर्यावरण का संरक्षण करना, मल-मूत्र को बाहर ना त्याग करना, अनावश्यक चीजों को इधर-उधर ना फेंकना सहित अन्य 11 सूत्री संकल्प दिलाए गए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.