पटना : सुशांत सिंह मामले की अब सीबीआई करेगी जांच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की सिफारिश
पटना से बड़ी खबर है, जहां फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच को सीबीआई को सौंप दी गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने इसकी सिफारिश की है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत किया है.
बता दें कि की मामले में शुरू से ही मुंबई पुलिस के रवैये को लेकर सुशांत सिंह के परिवार वाले लगातार सरकार से संपर्क में बने हुए थे वहीं उनके वकील विकास सिंह ने मामले में सीबीआई जांच की जरूरत बतायी थी. उन्होनें कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच में अड़ंगा लगा रही है और बिहार पुलिस को जांच नहीं करने दे रही है. उन्होनें कहा कि मामले में जांच अधिकारियों को अपना काम नहीं करने दिया जा रहा है ऐसे में आरोपी को फायदा मिलता है.
गौरतलब है कि सुशांत के परिवार की ओर से सीबीआई जांच का निवेदन आज ही सीएम नीतीश कुमार से किया गया था. जिसके बाद सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए केस के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही कहा था कि अगर परिवार वाले
सीबीआई जांच के लिए कहेंगे तो ये मामला सीबीआई के हवाले कर दिया जाएगा. पिछले दिनों की बात करें तो मुंबई पुलिस का गैरजिम्मेदराना रवैया लगातार सामने आ रहा था, केस की जांच में वह बिहार पुलिस को किसी तरह की मदद नहीं केेर रही थी, बल्कि जांच के लिए गये अधिकारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा था.
बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश किये जाने के बाद मुंबई पुलिस की मनमानी के रास्ते अब बंद हो चले हैं और मामले में निष्पक्ष रिपोर्ट आने की संभावना है. राज्य सरकार के इस फैसले को बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उचित बताते हुए स्वागत किया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.