सीवान : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा बचाव एवं राहत कार्य जारी
सीवान में जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव के कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है.
इस संबंध में सीवान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि राकेश द्वारा रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय खुद मॉनिटरिंग करते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निरंतर निदेशित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के राहत एवं बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में सामुदायिक रसोईघर, नावों की व्यवस्था, शौचालय एवं पेयजल की सुविधा के साथ साथ पॉलीथिन शीट की व्यवस्था की गई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ पशु चिकित्सा भी उपलब्ध कराई जा रही है. आपात स्थिति के लिए एनडीआरएफ की टीम की भी तैनाती की गई है.
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंडों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी सहित अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी, महाराजगंज द्वारा प्रतिदिन कैम्प कर वस्तुस्थिति की जायजा ली जा रही है. कल की भांति आज भी अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी, महराजगंज, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, महराजगंज एवं अंचल अधिकारी, लकड़ीनवीगंज, मुखिया द्वारा एनडीआरएफ के मोटरबोट के माध्यम से लकड़ीनवीगंज प्रखंड के जलालपुर,भोपतपुर भरतिया, आधारपर, डुमरा एवं बलडीहा के प्रभावित क्षेत्रों की दौरा किया गया एवं आम लोगों के समस्याओं की समाधान के बारे क्षेत्रीय पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया गया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.