सीवान : बड़हरिया प्रखंड के 11 पंचायतों के लोगों के कोविड-19 जांच का रोस्टर तय
सीवान के बड़हरिया प्रखंड में कोरोना वायरस कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग अब अधिक से अधिक जांच करने की रणनीति पर काम कर रहा है. इसी के अंतर्गत प्रखंड के 11 पंचायतों के लोगों की जांच का रोस्टर तय कर पीएचसी बड़हरिया स्थित आइसोलेशन सेंटर पर जांच कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
बता दें कि प्रखंड कार्यालय से निर्गत आदेश के अनुसार गुरुवार को लकड़ी पंचायत के लोगो की जांच की गयी. शुक्रवार को लकड़ी दरगाह के तीस व्यक्तियों की जांच आइसोलेशन सेंटर पर की जाएगी. इसी प्रकार पहली अगस्त को पकड़ी, दो अगस्त को सदरपुर, तीन अगस्त को बालापुर, चार अगस्त को नवलपुर तथा पांच अगस्त को बड़हरिया पंचायत के लोगों की जांच की जाएगी. छः अगस्त को तेतहली, सात अगस्त को कोइरिगावां आठ अगस्त को कुंडवा तथा नौ अगस्त को माधोपुर पंचायत के लोगों की जांच की होगी.
इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि बड़हरिया पीएचसी पर प्रतिदिन 30 व्यक्तियों की जांच का लक्ष्य रखा गया है. जिसके बारे में सभी मुखिया, वार्ड सदस्य तथा पंचायत स्तरीय कर्मियों को निदेशित किया गया है कि अपने पंचायत के लिए निर्धारित तिथि को तीस व्यक्तियों को जांच हेतु भेजना सुनिश्चित करेगें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.