मुंगेर : राजद प्रवक्ता ने सरकार पर लगाया ऐरोप्लेन मोड में जाने का आरोप
मुंगेर में राजद के जिला प्रवक्ता बमबम राय ने राज्य सरकार पर एरोप्लेन मोड पर चले जाने का आरोप लगाया है. शनिवार को विधायक विजय कुमार विजय के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजद के जिला प्रवक्ता बमबम राय ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह से एरोप्लेन मूड में चली गई है.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में सुबे के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर के मुंगेर के सिविल सर्जन कोरोना वायरस पीड़ितों के प्रति लापरवाह बन चुके हैं. इसके कारण अब तक कई करोना मरीज की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास पे आधुनिक अस्पताल की तुरंत व्यवस्था हो जाती है पटना में ही पीएमसीएच, एनएमसीएच संगीत सभी अस्पतालों में तथा बिहार के तमाम जिलों में स्थित अस्पतालों में कोरोना मरीज का ठीक ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा है.
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे कर चुनाव कराने के प्रयास में लगी हुई है जब लोगों का जान ही नहीं बचेगा तो ऐसे मंत्री और मुख्यमंत्री किस काम के हैं, जबकि उनके लिए जनता की सेवा ही सर्वोपरि होनी चाहिए. राजद नेता ने आगे कहा कि मुंगेर कोरोना वायरस मरीजों की तादाद खत्म हो गयी थी लेकिन भाजपा नेता जमाती के रूप में मुंगेर में फिर से कोरोनावायरस फ़ैलाने का काम हैं जिससे कारण आज जिले में भयावह स्थिति हो गयी है.
मौके पर डीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष यादवेंद्र रणधीर प्रोफेसर विजय कुमार सुमन आदर्श कुमार राजा विजय कुमार यादव संजय कुमार संजू आशीष कुमार शुभम कुमार विक्की यादव दीपक कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.