मोतिहारी : बाढ़ में डूब रहे ग्रामीण को डीएम और एसपी ने बचाया
मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां डीएम और एसपी ने अपने कर्त्तव्य-परायणता के साथ-साथ मानवता की मिसाल पेश करते हुए बाढ़ में डूब रहे एक युवक को बचा लिया. घटना चंपारण तटबंध के संग्रामपुर के भवानीपुर पंचायत के निहालु टोला की है, जहां पानी के दबाव के कारण बांध के टूट जाने से आई बाढ़ में एक ग्रामीण युवक फंस गया था.
बता दें कि मोतिहारी में चंपारण तटबंध टूटने की सूचना पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा एनडीआरएफ की मोटरबोट से टूटे तटबंध को देखने जा रहे थे. इसी दौरान उन लोगों ने एक युवक बाढ़ के पानी में डूबते देखा. जिसके बाद डीएम ने एनडीआरएफ के बोट चालक को डूब रहे व्यक्ति तक बोट ले जाने को कहा और फिर डीएम और एसपी ने खुद रस्सी का सहारा देकर डूब रहे व्यक्ति को पानी से खींच कर बोट पर लाया. इस दौरान डीएम और एसपी मधुमक्खियों के हमले से जख्मी भी हो गए.
गौरतलब है कि चंपारण तटबंध पर पानी का अधिक दवाब होने से बांध संग्रामपुर के भवानीपुर पंचायत के निहालु टोला के समीप टूट गया और घरों में एकाएक पानी घुस गया. पानी का बहाव और ऊंचाई ज्यादा होने के कारण लोगों के घर भी ध्वस्त होने लगे. जिस कारण लोगों ने भागकर जान बचायी. ऊंचे स्थानों का शरण लेने के दौरान एक ग्रामीण पानी में ही फंस गया था. जिसे डीएम और एसपी ने निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.